भमोरा, बरेली। जनपद के आंवला-भमोरा रोड पर इफको गेट के पास बाइक ने टेंपो मे टक्कर मार दी थी। हादसे मे एक मासूम की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने बाइक चालक समेत दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। मृतक बच्चे के मौसा अनूप शर्मा निवासी बिलौरी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि गिरधारीपुर निवासी अंजू अपने मायके पिता दुलीराम के घर हरूनगला गई थी। उन्हें बेटे का मुंडन कराना था। गुरुवार को वह बच्चे के साथ रामनगला गांव के एक टेंपो मे बैठकर ससुराल गिरधारीपुर लौट रही थी। इफको गेट के पास सामने से तेज रफ्तार बुलेट टेंपो से टकरा गई। टक्कर लगने पर अंजू के तीन माह के बेटे अनमोल की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने इफको चौराहे पर हंगामा किया। पुलिस ने इस मामले में हिमांशु निवासी गांव ब्यौर थाना बिनावर जिला बदायूं और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वही मासूम की मौत के बाद पीडब्ल्यूडी ने ब्रेकर बनवाए। इफको चौराहे पर हादसे मे मासूम की मौत के बाद पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने शुक्रवार को चौराहे पर दो और सेंधा में एक ब्रेकर बनवाने का काम कराया।।
बरेली से कपिल यादव
