मामूली विवाद में दिन दहाडे फायरिंग हुआ पथराव:कई लोग हुए घायल

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी -यहाँ
पुरानी रंजिश में दिनदहाड़े फायरिंग और पथराव हुआ
पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर कई को हिरासत में लिया । इलाक़े के रसूला गांव की घटना
दो गुटों में मामूली काहसुनी के बाद दो गुटो में फायरिंग और पथराव हो गया जिसमें कई लोग घायल हो गए ववाल की सूचना पर थाना प्रभारी के साथ भारी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजकर मौके से की कई लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी पुलिस ने गांव में फोर्स तैनात कर दी है।
थाना क्षेत्र के रसूला चौधरी गांव निवासी बुदंन पुत्र नबी जान की गांव के ही रहने वाले यासीन ,बन्ने पुत्र रहीश खां से किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है पुलिस ने भी बताया की गुरुवार को भी दोनों किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई इसी दौरान झगड़ा औऱ पथराव शुरू हो गया दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई जिसमें बुंदन दूसरे पक्ष से छोटे की पत्नी घायल हो गई गांव में ववाल की सूचना पर इंस्पेक्टर गोविन्द सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजकर मौके से कई लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है दिनदहाड़े हुई फायरिंग से इलाक़े में दहशत का माहौल है।दोनों तरफ की तहरीर के आधार पर कार्यबाही की गई है।
एक पक्ष से छोटेखाँ,साहबजादे,मक़बूल, शकील अहमद, पुत्तन, इक़रार ,
दूसरे पक्ष से बुँदन, छोटे ,यासीन, अफ़रोज़ ,नाज़िम ,अरवाज, कय्यूम के ख़िलाफ़ मुक़दमा पंजीकृत किया गया है।
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *