मामूली बात को लेकर दो पक्षों मे चले लाठी-डंडे, सात घायल, एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर

भमोरा, बरेली। रविवार की सुबह थाना भमोरा क्षेत्र के एक ही परिवार के दो पक्षों में मामूली बातों को लेकर चल रही तनातनी मे दो पक्षों में जमकर लाठी- डंडे चले। जिसमें सात लोग घायल हो गए। दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। आपको बता दें कि थाना भमोरा क्षेत्र के गांव मई कीरतपुर के राजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि उनके ही परिवार का ही प्रताप सिंह दो माह से तरह-तरह की धमकीयां दे रहा था। कुछ दिन पहले वह उसके खेत से निकल गये तो वह धमकाने लगा। रविवार की सुबह आठ बजे उसका बेटा उमेश सिंह शौच करने के लिए गया था तो उसे प्रताप ने लाठी से पीटा। शोर मचाने पर बचाने दौड़ी नीलम और रामवीर सिंह को प्रताप, श्यामा चरन, आदेश, प्रमोद सिंह ने हमला कर घायल कर दिया। दूसरे पक्ष के श्यामा चरन ने बताया कि उमेश सिंह और उसके पिता पंचायत चुनाव से रंजिश मानते है। हमने उनके बताए प्रत्याशी को वोट नही डाले। रविवार की सुबह प्रताप झिंझरी गांव गया था। वहां से कीटनाशक दवा छिडकने को दो मशीनें लेकर साइकिल से घर आ रहा था तभी उमेश सिंह के दरवाजे से होकर निकला। उसी समय उमेश सिंह ने प्रताप सिंह को पीछे से लाठी मारी और बाद में उमेश सिंह, रामवीर सिंह आदि ने घेर कर पीट दिया। बचाने गए श्यामा चरन, आदेश सिंह, प्रमोद सिंह को भी पीट कर घायल कर दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *