मामी से अवैध संबंधों में भांजे ने साथियों के साथ की थी मामा की हत्या

शाही, बरेली। मामी से अवैध संबंधों में भांजे ने साथियों के साथ मिलकर मामा की हत्या की थी। मामी ने भांजे के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया। मिर्जापुर शाही रोड पर गत नौ सितंबर को गड्ढे में घुसी पिकअप में 32 वर्षीय हरपाल निवासी गौहाना का शव चालक सीट पर पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हरपाल की मौत दम घुटने से होने की पुष्टि हुई थी। गौहाना की पूरन देवी पत्नी भजन लाल ने गत मंगलवार को पुत्र हरपाल की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी ममता निवासी गौहाना, कैलाश निवासी फिदाईपुर एवं राहुल पुत्र उदयवीर निवासी बिल्सा के नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। मां ने मुकदमा मे तीन अज्ञात लोगों को शामिल बताया। मां का आरोप है मृतक की पत्नी ने शिकायत करने पर बच्चों को जहर देने की धमकी दी थी। एसओ धर्मेंद्र विश्नोई एवं उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार की टीम ने मंगलवार रात मृतक की आरोपी पत्नी ममता, मृतक के सगे भांजे कैलाश व कैलाश के मौसी के पुत्र राहुल पुत्र उदयवीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद हत्या में प्रयुक्त बाइक, मृतक का आधार कार्ड व पहचान पत्र बरामद कर हत्या का खुलासा कर दिया। घटना में नामजद आरोपियों के साथ राजीव, राहुल पुत्र नारायन निवासी बिल्सा और धर्मेंद्र निवासी करसोली थाना खजुरिया रामपुर शामिल थे। हरपाल अपनी पिकअप चलाता था। गाड़ी चलाने के कारण वह अक्सर घर से बाहर रहता था। उसकी पत्नी ममता के हरपाल के भांजे कैलाश निवासी फिदाईपुर से अवैध संबंध हो गए। कैलाश मामा की गैर मौजूदगी में गौहाना आता था। वह मामी से संबंध बनाता था। गत दिनों अचानक हरपाल घर पहुंच गया। उसने पत्नी और भांजे को अपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसको लेकर कहासुनी व मारपीट हुई थी। पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने को कहा एसओ ने बताया ममता ने प्रेम संबंधों में बाधक बने पति हरपाल को हटाने को अपने प्रेमी कैलाश से कहा। कैलाश ने अपनी मौसेरे भाई राहुल पुत्र उदयवीर निवासी बिल्सा एवं ममता के साथ मिलकर हरपाल की हत्या की योजना बनाई। उन्होने हरपाल की हत्या का सौदा राहुल पुत्र नारायन निवासी बिल्सा से एक लाख रुपयों मेतय किया। कैलाश और ममता ने उसे पेशगी में 15000 रुपये दे दिए। हरपाल को धोखे से बुलाया पुलिस ने बताया आरोपियों ने योजना बनाकर आठ सितंबर की रात में हरपाल को फोन कर ऋषिकेश जाने को उसकी पिकअप सात हजार रुपयों में तय कर उसे मिर्जापुर बुला लिया। कैलाश व राहुल बाइक से पहुंच गए। आरोपी धर्मेंद्र, राहुल पुत्र उदयवीर व राहुल पुत्र नारायन पिकअप मे बैठ गए। वे हरपाल को फतेहगंज पश्चिमी होकर मीरगंज के नल नगरिया चौराहा ले गए। चौराहा के यात्री शेड के पास पिकअप खड़ी कर आरोपी हरपाल के साथ गाड़ी में पीछे बैठकर शराब पीने लगे। एसओ ने बताया आरोपी राजीव बाइक से मौके पर पहुंचा। राजीव ने गाड़ी में चढ़ने की कोशिश की तो हरपाल को शक हुआ। हरपाल ने भागने की कोशिश की। नशे के कारण वह भाग नही सका। आरोपियों ने उसको गाड़ी में ही दबोच लिया। गला दबाकर हरपाल की हत्या कर दी। हत्या कर हरपाल का पर्स केला के पेड़ों मे छिपा दिया। मृतक का फोन आरोपी धर्मेंद्र ने अपने पास रख लिया। हत्या को दिया दुर्घटना का रूप आरोपी नल नगरिया से हरपाल का शव गाड़ी में लेकर मिर्जापुर शाही रोड पर पहुंचे। आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने को शव चालक सीट पर रखकर गाड़ी को खाई मे धक्का दे दिया। उसके बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपियों को जेल भेज दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *