पिंडरा/वाराणसी- एडीएम प्रशासन मुनींद्र नाथ उपाध्याय ने कहाकि मनोरोग अब अभिशाप नही है। मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक हैं।उसे उपचार से आसानी से ठीक किया जा सकता है।
उक्त बातें पिंडरा पीएचसी पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत निःशुल्क मानसिक रोग उपचार शिविर के शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होंने चिकित्सको को मनोरोगियों के साथ भाईचारे का प्रेम रखकर इलाज करने का आह्वान किया।सीएमओ बी बी सिंह ने कहा कि मानसिक रोगियों को तनावमुक्त होकर जीवन जीना ही सबसे सरल और सटीक इलाज है। वही जटिल मानसिक रोगों के लिए हर हाल में चिकित्सकीय सहायता लेनी चाहिए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एच सी मौर्या ने बताया कि उक्त केंद्र पर प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को मानसिक रोगियों के लिए शिविर लगेगा। इस दौरान शिविर में कुल 182 रोगियों का उपचार किया गया।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल