बिहार – मझौलिया प्रखण्ड क्षेत्र के माधोपुर पंचायत भवन के समीप मानव अधिकार विकास केंद्र द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा विकास केंद्र का एक दिवसीय सेमिनार किया गया।इस सेमिनार में परियोजना सचिव गौरव सिंह,प्रोजेक्ट मैनेजर प्रिय रंजन, सगौली प्रमुख धर्म साह, ने फीता काटकर सेमिनार का उद्धघाटन किया।सेमिनार को सम्बोधित करते हुये सचिव गौरव सिंह ने बताया कि समाज अशिक्षित लोगों को नैतिक शिक्षा देना हमारी लक्ष्य है हमारे संस्था द्वारा मझौलिया प्रखण्ड के 29 पंचायतों में 135 शिक्षक नियुक्त किये गये है बहरहाल उनमें से 82 शिक्षकों को 2500 प्रतिमाह के दर से चार माह का चेक द्वारा भुगतान दिया गया। उन्होंने सेमिनार में उपस्थित लोगों से अपील किया कि मेरे संस्था से जुड़कर समाज के अशिक्षित लोगों को शिक्षा देने में सहयोग करें।मैं इसके लिए कुछ ही सही मानदेय देने का कार्य करूँगा।इस मौके पर शम्भू ठाकुर,कामेश्वर चौधरी, प्रभात कुमार, करमचंद्र चौधुर, कन्हैया चौधरी, चन्द्रिका चौधरी आदि गणमान्य उपस्थित थे।इस कार्यक्रम के मंच संचालन जिला सह प्रखण्ड समन्यवक जितेंद्र चौधरी ने की।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट