माध्यमिक शिक्षक संघ ने उठाई मांग, देश मे एक जैसा हो पाठ्यक्रम, पुरानी पेंशन की जाए लागू

बरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट का 58वां प्रांतीय सम्मेलन संजय कम्युनिटी हॉल मे मंगलवार दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार ने किया। उन्होंने कहा शिक्षकों की समस्याओं समाधान के लिए वह हर समय तैयार हैं। कोई महत्वपूर्ण मुद्दा या समस्या है तो उसको लेकर वह मुख्यमंत्री के समक्ष भी जाने के लिए तैयार है। प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन लागू नही हो जाती, तब तक संगठन चैन से नही बैठेगा। तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण को अनिवार्य रूप से किए जाने और पूरे देश में एक जैसा पाठ्यक्रम लागू किए जाने की मांग संगठन का एजेंडा है। उन्होंने कहा कि जब यूपीएससी, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं एक जैसे पाठ्यक्रम से हो सकती हैं तो पढ़ाई के लिए एक जैसा पाठ्यक्रम क्यों नही लागू हो सकता। उन्होंने कहा कि शिक्षा माफिया पूरे देश में एक जैसा पाठ्यक्रम लागू होने नहीं दे रहे है। इसमें अड़चन सरकार दूर कराए। एमएलसी बहोरन लाल मौर्य ने कहा कि देश की शिक्षा से ही राजनीति की दिशा तय होती है एक जैसा पाठ्यक्रम पूरे देश में लागू हो जाए तो यह बहुत अच्छा रहेगा। उन्होंने शिक्षकों की इस मांग का समर्थन किया। एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि शिक्षक ऐसे मूर्तिकार हैं जो समाज का बेहतर निर्माण करते हैं। शिक्षकों की साख आज भी समाज मे बरकरार है। इसी वजह से अपरिचित शिक्षक के पास भी अपने बच्चों को अभिभावक छोड़ देते हैं। प्रतिकूल परिस्थिति में भी समाज के लोग शिक्षकों से समाज के निर्माण और चरित्र निर्माण की अपेक्षा करते हैं। शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं यह एक अच्छी बात है। कैंट क्षेत्र के विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र की दिशा और दशा तय करते हैं इसलिए वह शिक्षकों के सम्मान के लिए वह हर समय तैयार हैं। शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए वे हर स्तर पर पैरवी के लिए भी तैयार है। फ्यूचर यूनिवर्सिटी के कुलपति पंकज मिश्रा ने कहा कि भाजपा के शासन मे शिक्षा के क्षेत्र मे सुधार के नए काम हुए हैं। पहले उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को दूसरे जनपदों में जाना पड़ता था लेकिन अब हर जनपद में विश्वविद्यालय बन रहे है। आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षक संघ का यह सम्मेलन 17 अप्रैल तक विभिन्न सत्रों मे चलेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश रस्तोगी ने बताया कि पूरे प्रदेश के 18 मंडलों का प्रतिनिधित्व सम्मेलन मे है। शिक्षकों का आने का सिलसिला कल रात से ही जारी है। अभी तक डेढ़ हजार शिक्षक पूरे प्रदेश से आ चुके है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *