बरेली। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) टीम ने बुधवार को शहर के माधोबाड़ी स्थित पाइप कारोबारी के आवास और दुकान पर छापा मारा। इसकी सूचना से कारोबारियों में खलबली मची रही। छापेमारी की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। इस दौरान टीम में शामिल अधिकारी व्यापारी से दस्तावेज लेने के साथ ही जानकारी जुटाने में लगे रहे। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर की टीम बुधवार की सुबह करीब 10 बजे नोएडा से यहां पहुंची थी। टीम की ओर से पूछताछ इतनी गोपनीय ढंग से की गई कि व्यापारियों को इसकी भनक देर शाम को लगी। हालांकि टीम बुधवार देर रात तक कारोबारी से दस्तावेज समेत अन्य जानकारी लेने में जुटी रही। कारोबारियों के अनुसार, जिस कारोबारी के यहां टीम जांच करने के लिए पहुंची, बीते कई सालों से उनका पीवीसी, एल्को पैनल, पाइप समेत अन्य उत्पादों का कारोबार है। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय कार्यालय तक पहुंची शिकायत या फिर जीएसटी को लेकर अनियमितता मिलने पर टीम जांच करने के लिए पहुंची है। वही छापेमारी की सूचना पर देर शाम अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्य माधोबाड़ी स्थित कारोबारी के आवास पर पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय टीम के सदस्यों ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि विभागीय कार्य चल रहा है। संबंधित कारोबारी भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस पर व्यापार मंडल के सदस्यों ने टीम के अधिकारियों से सहयोग करने की अपील भी की। कारोबारी से मिलने वाले व्यापारियों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से अभय अग्रवाल, मुकेश सिंघल, योगेश सक्सेना, राजन गुप्ता, अरुण भसीन, पवन सक्सेना व पराग रस्तोगी शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव