बिहारीगढ़ (सहारनपुर) – यूपी-उत्तराखंड की सीमा पर शिवालिक की तलहटी में मां डाट काली घाटेवाली मनोकामना सिद्ध पीठ के 215 वार्षिकोत्सव पर शुक्रवार को भव्य जागरण का आयोजन किया गया ! डाट काली भद्रकाली और हनुमान मंदिर तीनों जगह एक साथ जागरण शुरु हुआ इसी दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे एक तू ही सच्ची मां डॉट वाली सरकार मां डॉट वाली माता के भजनों पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे शनिवार सुबह मंदिर में महंत रमन प्रसाद गोस्वामी ने विशेष पूजा अर्चना करवाई रात 9:00 बजे तीनों मंदिरों में ज्योत प्रज्वलित हुई डॉट वाली मंदिर में बाहर से आए गायको ने भजनों की शुरुआत की उन्होंने एक तू सच्ची सरकार डॉट वाली सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में जय गुरु देव प्रणाम आपके चरणो में मां के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं निम्मी निम्मी तालियों पर भजनों पर श्रद्धालुओं को झुमाया सुबह 8:00 बजे माता को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद खिलाया और जगह-जगह श्रद्धालुओं ने कैंप लगाकर भक्तों को भोजन कराया। हालांकि कल दिनांक 21 2018 दोपहर 12:00 बजे से चार पहिया वाहन बंद कर दिया गया था सहारनपुर व दुन पुलिस प्रशासन ने पूरा कार्यक्रम में पूरा सहयोग किया । थानाध्यक्ष एमपी सिंह बताया कि दून हाईवे वाहन पूरी तरह से खोल दिया गया है और कुछ ओवरलोड सीमेंट भरे हुए वाहन शाम के 6:00 बजे के बाद चलता कर दिया जाऐगा ।
-सहारनपुर से सुनील चौधरी की रिपोर्ट