बरेली। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बरेली मंडल के चारों जिलों बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के किसानों के साथ गन्ना कमिश्नर पर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि पूरे मंडल में आवारा पशुओं ने फसलों को तहस-नहस कर रखा है। किसान दिन रात खेतों की रखवाली में जुटे रहते हैं। इसके बावजूद परेशानी का समाधान नही हो रहा है। ऐसे में उन्होंने कमिश्नर से अपील की है कि सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश देकर आवारा पशुओं को पकड़ा जाए और उन्हें गौशालाओं में भेजा जाए। किसानों ने गांव देहात में इन दोनों हो रही बिजली की भारी कटौती को लेकर भी रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश देकर बिजली की व्यवस्था सुचारू की जाए। जिससे फसलों की सिंचाई सहित अन्य काम आसानी से किया जा सके। इसके साथ ही किसानों ने मांग की है कि गन्ना मिलों पर जो बकाया है। उसका भुगतान जल्द कराया जाए। साथ ही पीलीभीत में बाघों और अन्य जंगली जानवरों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए विशेष प्लान बनाकर लोगों को राहत दी जाए। किसानों का यह भी कहना है कि मंडल के चारों जिलों में जिन किसानों को भी इस बार बाढ़ से नुकसान हुआ है, उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाए।।
बरेली से कपिल यादव