बरेली। बुधवार को विकास भवन सभागार मे डीएम रविंद्र कुमार ने बैंकर्स की जिला स्तरीय समन्वय समिति की मीटिंग की। डीएम ने महिला स्वयं सहायता समूहों की लोन की लंबित फाइलों का तुरंत निस्तारण करने को कहा। साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों को अधिक से अधिक लोन देने को कहा। डीएम ने ओडीओपी योजना, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री माटी कला योजना, प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना और किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) समेत कई योजनाओं की समीक्षा की। कुछ योजनाओं की प्रगति कम होने पर नाराजगी जताई। डीएम ने बैंकों से उनकी ब्रांच की संख्या के बारे में भी जानकारी देने को कहा। इस मौके पर एलडीएम वीके अरोरा, पीडी डीआरडीए तेजवंत सिंह, डीडीओ दिनेश यादव, आरबीआई के प्रतिनिधि संदीप मिश्रा, नाबार्ड के डीडीएम अभिनन्दन मिश्रा आदि मौजूद रहे।
– बरेली से कपिल यादव