*इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर क्राइम समेत 5 पुलिसवालों का सस्पेंशन लैटर तैयार
बरेली। बहेड़ी थाना मे लेडी कांन्सटेबल के चक्कर मे खाकी को शर्मसार होना पड़ गया।इस महिला सिपाही को लेकर थाने के ही दो सिपाहियों के बीच पहले आपस मे कहासुनी हुई, फिर मामला फायरिंग तक जा पहुंचा।उच्च अधिकारियों तक मामले की जानकारी पहुंचते ही एसएसपी बरेली ने इंस्पेक्टर बहेड़ी और इंस्पेक्टर क्राइम सहित 5 पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया है।पुलिस के आला अफसर मामले की जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई मे जुट गये हैं।बरेली के बहेड़ी थाने मे एक महिला सिपाही को लेकर थाने के ही दो सिपाही सोमवार शाम आपस मे भिड़ गये है।बताया जाता है कि पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर मामला फायरिंग तक पहुंच गया।थाने मे तैनात सिपाही मोनू ने एक दरोगा की रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी।गोली की गड़गड़ाहट से थाने मे मौजूद स्टाफ और पुलिसकर्मियों के बीच अफरातफरी मच गई।पहले तो थाने स्तर पर इस मामले को दबाने की कोशिशें हुई लेकिन सूचना लीक होने से मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया।आला अफसरों तक मामले की जानकारी पहुंचते ही वे दंग रह गये।आनन-फानन मे एसएसपी ने एसपी क्राइम मुकेश प्रताप को मामले से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए बहेड़ी थाने भेजा।एसपी क्राइम ने थाने पहुंचकर दोनों सिपाहियों से पूरे मामले की तफसील जुटाकर एसएसपी को रिपोर्ट भेजी।एसएसपी ने इस मामले मे इंस्पेक्टर बहेड़ी सतेन्द्र भड़ाना, इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार, सिपाही मोनू और योगेश सहित पांच ल़ोगों को संस्पेंड कर दिया है।वहीं एसएसपी ने मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी है। बहेड़ी थाने मे फायरिंग और आपस मे खाकी के भिड़ने के अजीबोगरीब कारनामे को लेकर पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है।बताया जाता है कि मामले की जानकारी लखनऊ मे आला अफसरों तक पहुंच गई है।
संवाददाता अदनान खान
