आजमगढ़- कोयलसा ब्लॉक के कप्तानगंज थाना के डिवनिया स्थित महिला महाविद्यालय के परिसर में गुरुवार की शाम को सूचना के आधार पर पुलिस व आबकारी टीम ने छापा मारी की। मौके से अवैध शराब बनाने में उपयोग आने वाले शीरा को भारी मात्रा में बरामद किया गया। बताया गया कि इस महाविद्यालय के प्रबंधक बसपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र मिश्रा हैं। छापेमारी की कार्रवाई में कई थानों की पुलिस फोर्स के पहुँचने पर गाँव में हड़कंप की स्थिति रही। मौके से एक युवक की गिरफ्तारी की सूचना थी। राम नयन स्मारक महिला महा विद्यालय डिबनिया पर आबकारी विभाग के प्रभारी इंस्पेक्टर रजनीश प्रताप सिंह व सर्विलांस प्रभारी कमलनयन दूबे व इंसपेक्टर कप्तानगंज विमलेश कुमार मौर्य, सीओ बूढ़नपुर रामजन्म,इंस्पेक्टर अतरौलिया राकेश कुमार सिंह व एसओ अहिरौला अयोध्या तिवारी के नेतृत्व में शाम मुखबिर के सूचना पर 12 ड्रम में 10 ड्रम खाली व 2 ड्रम ओ0पी0 पकड़ी गई। जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक बसपा सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र महिला महा विद्यालय के प्रबंधक है। इसी विद्यालय से सटा हुआ काशी गोमती बैंक की शाखा है। पुलिस आने पर बाकी लोग भाग निकले सूचना पाकर एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे व बताया कि यह शाखा बिलरियागंज से संचालित हो रही थी। जांच कर पूर्व विधायक के ऊपर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी बाकी साथियों की तलाश चल रही है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़