आज़मगढ़ – मेहनगर थाना क्षेत्र निवासिनी एक महिला ने गंभीरपुर थानाक्षेत्र के मंदारपुर निवासी दो व्यक्तियों के विरुद्ध छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार महिला ने गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी अशरफ उर्फ हिटलर पुत्र इश्तेयाक व अकील पुत्र को आरोपित करते हुए आरोप लगाया है कि उक्त दोनों व्यक्ति ने उसके साथ छेड़खानी की है व उसके घर से लाकर शादी करने का झांसा देते हुए एक हफ्ता साथ में रखे और इसके बाद उसे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है गंभीरपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी हैं।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़