महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मान समारोह के साथ हुआ कवि सम्मेलन

बरेली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ट्राउन्स एजुकेशन एवं काव्य कुल संस्थान द्वारा एक सम्मान समारोह एवं काव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि विकास कुमार वैद्य आईपीएस कमांडेन्ट बटालियन पीएसी, अध्यक्षता डॉ आरके शुक्ला डीन इंवेर्टिस यूनिवर्सिटी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नीता अहरिवार उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास रही।
इस अवसर पर प्रख्यात राष्ट्रीय कवयित्री गौरी मिश्रा नैनीताल, सुधा देवी समाज सेविका, सीओ तृतीया स्वेता यादव, डॉ गीता चौहान प्रधान वैज्ञानिक आईवीआरआई का शाल उढ़ा कर माल्यापर्ण कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कवयित्री गौरी मिश्रा द्वारा अपनी शानदार कविताओं के पाठ करने के बाद कवि ऋषि कुमार शर्मा बेटियों के महत्व पर एवं कवि आनंद गौतम ने भूण हत्या पर कविता पढ़ी। शिक्षिका डॉ निशा शर्मा ने राब्ता पर अपनी कविता पढ़ी, कवि उपेन्द्र सक्सेना ने बेटियों पर होने वाले अत्याचारों पर कविता पढ़ी। इनके अलावा राजेश शर्मा, रितेश साहनी, वन्दना शरद, उमेश जी ने अपनी कविताएं सुनाई। फहीम दानिश ने गजल सुनाई। एडवोकेट संध्या शर्मा द्वारा महिलाओं के महत्व पर विचार व्यक्त किये गए। कार्यक्रम में सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, एस के आर्या, श्रीकांत शर्मा, पल्लवी शर्मा, कृष्ण कुमार, डॉ अंचल अहेरी, राजीव श्रीवास्तव, राजीव सक्सेना, देवी सिंह रघुवंशी, कमल श्रीवास्तव, सचिन श्याम भारतीय, आरती गुप्ता, डॉ निशा शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संचालन का दायित्व निभाया डॉ मुकेश मीत ने और अंत मे ट्रोउन्से एडुकेशन के अनुज गुप्ता ने सबको आभार ब्यक्त किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *