गाजियाबाद- समाज सेविका रचना जी ने बताया कि
प्रिया नाम की एक महिला है जिनकी दो बेटियां हैं।
5 साल से महिला का पति उसको छोड़ कर किसी और महिला के साथ रह रहा है । 1 साल पहले उसने अपना हक पाने के लिए “कोर्ट में केस” किया है । उसका पति वकील को पैसे देकर डेट पर डेट आगे बढ़ा देता है । इसी वजह से अभी तक कुछ नहीं हुआ है। प्रिया और उसकी दोनों बेटियों को उनका हक नहीं मिला है।
महिला ज्यादा पढ़ी लिखी नही है । उसे कहीं जॉब भी नही मिल सकती है। बच्चे छोटे है । किस पर बच्चों को छोड़ कर जाएं घर मे खाने की दिक्कत है। बहुत बुरे हालात से गुजर रही है। महिला का पति अपने बच्चों की जिम्मेदारी से वंचित है।12 तारीख को रचना जी जो कि एक समाज सेवी है और एनजीओ चला रही हैं महिलाओ के साथ मिलकर पीड़ित महिला के पति के ऑफिस के बाहर बैठ कर धरना दिया, जिससे कि उस महिला को न्याय मिल सके । जिस कंपनी मे उस पीड़ित महिला का पति काम करता है वहां उस व्यक्ति की 50 हजार सेलरी है। और वह नोएडा में यू फ्लेक्स कंपनी में कार्य करता है।
धरने में रचना( समाज सेविका) अमित शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता मानव अधिकार युवा संगठन, व राष्ट्रीय अध्यक्ष मानव अधिकार युवा मंच, संतोष कुमार सिंह प्रेसिडेंट कराटे फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, राजीव सिंह समाज सेवक, एव सभी सदस्य मौजूद रहे।
🙏🙏