सिलाई मशीन पाकर महिला के खुशी से छलके आंसू..
सहारनपुर/तीतरों- डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब तीतरों के पत्रकारों ने शनिवार को एक और अनोखी पहल की है।
तीतरों डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के पत्रकार मानव सेवा ही ईश्वर पूजा के सिद्धांतों पर चलते हुए अब दूसरों की आर्थिक सेवा कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं उनके इस कार्यों की समाज में पुरजोर प्रशंसा हो रही है।
ज्ञात हो ब्लॉक गंगोह के ग्राम धानवा निवासी एक महिला काफी दिनों से रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रही थी इतना ही नहीं अपनी मदद के लिए उसने ग्राम प्रधान से लेकर राजनीतिक लोगों से मदद की गुहार लगाई कि वह और उसके बच्चे भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। उसके चार छोटे बच्चे हैं घर में कमाने वाला कोई नहीं कई दिनों से वह बहुत परेशान चल रही थी जिसकी सूचना डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब तीतरों के पत्रकारों को मिली इस संबंध में तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान के निर्देश पर पत्रकारों की दो सदस्य टीम गठित कर महिला के घर उक्त मामले की जांच कराई गई जांच में मामला सही पाया गया।ज्ञात हुआ कि महिला सिलाई का कार्य जानती थी, मात्र 2 घंटे में ही पत्रकारों ने महिला को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ब्लॉक मुख्यालय गंगोह से एक सिलाई मशीन 5 वर्ष की गारंटी में खरीद कर महिला को भेट कर दी,इतना ही नहीं बंद लिफाफे में कुछ रुपए डालकर भी पत्रकारों ने महिला को दिये ताकि सिलाई संबंधी सामान खरीदने में महिला को कोई कठिनाई न हो और आज से ही वह बिना किसी का चुल्ला-चौका किये वह अपना कार्य स्वाभिमान के साथ कर सके। सिलाई मशीन व आर्थिक सहायता पा कर खुशी से महिला के आंसू झलक पड़े।उधर जनपद ही नहीं प्रदेश भर में डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब द्वारा ब्लॉक गंगोह के तीतरों क्षेत्र में किए गए इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजकिशोर कौशिक,अरविन्द चौहान,अशोक शर्मा,उस्मान राणा,अमरीश कुमार, अश्वनी रोहिला, जिक्रीया खान,जैद खान,तरुण पाराशर, डा,आमिल सोशल मीडिया जिला प्रभारी,जीशान खान,औरंगजेब खान,सागर शर्मा,सोमपाल आदि पत्रकार मौजूद रहे.. रिपोर्ट अरविंद चौहान/