फरीदपुर, बरेली। कस्बा फरीदपुर में सेंट मैरी स्कूल के पास झाड़ियों के बीच एक महिला का शव पड़ा हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। फॉरेंसिक यूनिट टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। सूत्रों के अनुसार रेप के बाद महिला की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। सीओ ने भी घटनास्थल का दौरा करके मामले में पुलिस को निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार रविवार को गौसगंज गांव के लोग खेतों पर काम करने जा रहे थे। उन्होंने सेंट मैरी स्कूल के पास की झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। गांव वालों की सूचना पर सीओ नागेंद्र यादव और कोतवाल धनंजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची टीम ने गांव वालों को बुलाकर महिला महिला के शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। वहां पर उन्होंने कुछ साक्ष्य जुटाए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला की रेप के बाद हत्या की गई है। कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। हत्या के कारणों को जानने के लिए महिला का शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।।
बरेली से कपिल यादव