बरेली। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से विकास भवन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विशिष्ट अतिथि उप निदेशक पीआरडी आदित्य कुमार और डीडीओ दिनेश कुमार ने 50 युवक और 50 महिला मंगल दल को खेल प्रोत्साहन सामग्री किट वितरित की। शेष चयनित दलों को सभी विकास खंड में किट वितरित की जाएगी। मुख्य अतिथि ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद से युवाओं को खेल से जोड़ने का प्रयास किया गया है। खेल सामग्री मिलने से जहां दल सशक्त होंगे। वहीं उनके गांव के युवाओं को भी बेहतर ढंग से अभ्यास करने का अवसर मिल सकेगा। जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार ने मंगल दलों की सार्थकता एवं उपयोगिता को समझाया और बताया कि प्रत्येक मंगल दल को पांच वॉलीबॉल, एक नेट, पांच फुटबॉल और एक एयर पंप दिया गया है। महिला मंगल दलों को इन सामग्रियों के साथ एक कूदने वाली रस्सी भी दी गई है, जबकि युवक मंगल दलों को फिटनेस ट्यूब दिया गया है। शेफाली शर्मा, कोमल गौतम, अंकुर कुशवाहा, सोमेंद्र सिंह, फहद अली,, ज्योत्सना, सुमित शर्मा, हरिओम, विजेंद्र कुमार, लवलेश कुमार आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव