बरेली/ मीरगंज- क्षेत्र के गांव पिपरिया में लगभग 80 लोगो के नही बने है शौचालय और उनका पैसा निकाल कर गवन करवा दिया। मौके पर नही बने हैं जिनका पैसा निकाल चुका है आज ग्रामीणों ने विकास भवन में सीडीओ एवं जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देने पहुँचे। इससे पहले भी ग्रामीणों ने अधिकारियों के पास चक्कर लगा चुके है किंतु अधिकारी जांच की बात कहकर टाल देते है। लेकिन अभी तक शौचालयों की कोई जांच नही हुई है। आज फिर दर्जनों ग्रामीणों ने शौचालय का निर्माण न होने पर मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।लोगों का आरोप था कि गांव के प्रधान ने रुपये निकाल कर हड़प लिय और शौचालय नही बनवायें ।जिससे गांव की महिलाये शौच के लिए वहार जाने के लिए मजबूर है।और वताया की लाभार्थी ब्लॉक और बरेली सीडीओ कार्यलय का चक्कर लगा लगाकर थक गए है।हर बार झूठा आश्वाशन मिलने से सरकार के स्वच्छता के कार्यक्रम को धब्बा लग रहा है।सभी ब्लॉक ओडीएफ घोषित हो चुके है महिलायें शौचं के लिए फिर भी बहार जा रही है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट