महाशिवरात्रि व होली पर ड्रोन से होगी निगरानी, छतों पर तैनात रहेगी फोर्स

बरेली। महाशिवरात्रि और होली को लेकर गुरुवार को डीएम और एसएसपी की मौजूदगी में पीस कमेटी की मीटिंग हुई। त्योहारों पर ड्रोन से निगरानी होगी। हर रुट पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। लोगों की छतों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। एसएसपी ने छतों से ईट-पत्थर पाए जाने की पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। साथ ही लोगों से अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने को कहा है। विकास भवन सभागार मे मीटिंग में लोगों ने खराब सड़कें, साफ-सफाई, ढीले बिजली के तार और अतिक्रमण की शिकायत की। डीएम ने कहा कि महाशिवरात्रि पर विभिन्न क्षेत्रों में शोभायात्राएं निकलती हैं। मेले आयोजित होते हैं। मेला और शोभायात्रा वाले रास्तों पर जल भराव, बिजली के तार और साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। अग्निशमन अधिकारी को मेला स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से करने के निर्देश दिए। होलिका दहन स्थलों पर फोकस करने को कहा। होलिका सुरक्षा समिति का गठन करने को कहा। डीएम ने होली वाले दिन जुमे की नमाज को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने को कहा। महाशिवरात्रि पर मंदिरों पर भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए बैरिकेटिंग करने के निर्देश दिए। मंदिरो में श्रद्धालुओं को आने-आने जाने के लिए अलग-अलग द्वार बनाने को कहा। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि बोर्ड परीक्षा, महाशिवरात्रि, होली, जुमे की नमाज, अलविदा की नमाज और उसके बाद ईद को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। त्योहरों पर कोई सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 0581-2990450 पर फोन कर सकते हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *