आंवला, बरेली। सात दिवसीय यात्रा कर महाराष्ट्र से लौटे मनौना धाम के महंत ओमेंद्र महाराज का बरेली एयरपोर्ट के बाहर स्वागत किया गया। इसके बाद वह मनौना धाम पहुंचे, जहां भक्तों ने बैड़वाजों और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना ने बताया कि महत ने महाराष्ट्र में त्रिवंकेश्वर, भीमाशंकर, घृण्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, औघा नागनाथ, शनि शिंगड़ापुर सहित कई तीर्थ स्थलों पर पूजन किया। यात्रा में श्याम सिंह चौहान, धीरेंद्र सिंह, राजेंद्र गुप्ता, गौरव चौहान, सचिन सक्सेना, सुधीर कुमार, विशाल कुमार, पप्पू निषाद आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव
