मीरजापुर- ड्रमंडगंज चौकी क्षेत्र के बडका मोड के पास महाराष्ट्र से पर्यटकों को लेकर सारनाथ, वाराणसी जा रही बस गुरुवार की रात्रि लगभग 12 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार दो दर्जन यात्रियों में से लगभग एक दर्जन यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। वही दो महिलाओं के हाथ कट जाने के कारण उनकी स्थिति अधिक गंभीर बताई गई है। सूचना पर पंहुची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल तथा गंभीर रूप से घायल महिलाओं को जिला अस्पताल भेज दिया
महाराष्ट्र के अमरावती निवासी बस चालक बालकृष्ण (30) तथा बस कंडक्टर हनुमंत (40) महाराष्ट्र के अमरावती से दो दर्जन यात्रियों को बस से लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सारनाथ जा रहे थे। जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के बडका मोड के पास बस पंहुची थी कि अनियंत्रित होकर घाटी के किनारे पलट गई। जिसमें सवार शांति व एक अन्य महिला का हाथ कट गया। वहीं ललिता, बेबी, प्रेममिला, मारुति, चंद्रभागा, बिट्टल निवासी अमरावती महाराष्ट्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। देर रात ही सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोट लगी है जबकि बस चालक व कंडक्टर बाल बाल बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना के समय चालक नशे की हालत में था।
मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट