बरेली। श्री गणेश महोत्सवसमिति की ओर से 30वां साप्ताहिक गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंगलवार को आलमगीरीगंज की बाबूराम धर्मशाला में प्रेसवार्ता में समिति के अध्यक्ष अनिल पाटिल ने महोत्सव के आकर्षण सात फुट ऊंची गणेश प्रतिमा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सराफा बाजार में महाराष्ट्र के सांगली जिले के लगभग 200 परिवार कई साल से रह रहे हैं। पहले छोटे स्तर पर त्योहार मनाते थे, अब पूरे शहर में गणेशोत्सव वृहद रूप से मनाया जाता है। सभी पूजन कार्य महाराष्ट्र की परंपरा पर आयोजित किए जाते हैं। धूम धाम से पूजन के साथ गणपति की विशाल प्रतिमा की स्थापना बाबूराम धर्मशाला में की जाएगी। 28 अगस्त को भजन संध्या, 29 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, 30 अगस्त को महाप्रसाद, 31 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम इंडियन डांस अकेडमी की ओर से किया जाएगा। 1 सितंबर को संकीर्तन व झांकियां और 2 सितंबर को महा आरती, हवन-पूजन व गणपति विसर्जन शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा मे मुख्य आकर्षण 100 लोगों का बैंड नासिक ढोल होने वाला है जो अपने ढोलताशों से नाथ नगरी के वासियों को झूमने पर मजबूर कर देगा। इसी दिन दही हांडी उत्सव भी भव्य रूप से मनाया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान सराफ मनोज रस्तोगी, भूपेश कुमार, गगन महरोत्रा, विनोद वर्मा, उमंग शंखधार, पवन बाजपेयी, विशाल सक्सेना, राजेंद्र कश्यप, पिंटू गोयल, वरुण अग्रवाल, सौरभ पाठक, नन्हें भारद्वाज, अशोक सक्सेना, निमित गोयल आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव