बरेली। रविवार को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन को लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार बरेली की बहनों ने पांच कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया। कर्मचारी नगर के त्रिवेणी कॉलोनी के शिव मंदिर में रुद्राक्ष के पेड़ के नीचे बैठकर के महामृत्युंजय एवं गायत्री मंत्र का जाप किया। सभी ने राम मंदिर के उद्घाटन की सफलता के लिए प्रार्थना भी की। संचालन गायत्री परिवार बरेली की महानगर समन्वयक डॉ. दीपमाला शर्मा ने किया। जिला समन्वयक दिनेश पांडेय ने आभार प्रकटकर खिचड़ी भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया।।
बरेली से कपिल यादव