महापंचायत को सफल बनाने के लिए युवा क्षत्रिय महासभा ने झौकीं ताकत

गाजीपुर। कार्यक्रम को सफल और मजबूत बनाने के लिए डोर टू डोर जनसम्पर्क के जरिए क्षत्रिय महासभा युवा ने लगाई अपनी ताकत ।स्थानीय गांव स्थित माता फूलकुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आठ अप्रैल दिन रविवार को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के तत्वावधान में 39 वां विशाल महापंचायत का आयोजन किया गया है ।जिसमें क्षेत्र, जनपद, प्रदेश,व राष्ट्रीय स्तर के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे ।इस महापंचायत के सफल आयोजन के लिए क्षेत्र के दर्जनों गांवो में जाकर क्षत्रिय समाज के लोगों से भारी संख्या में आने का अपील किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अवनीश सिंह रहेंगे।संगठन की मजबूती के जिला कार्यकारिणी दिन- रात गांव -गांव जाकर क्षत्रिय समाज के लोगों को कार्यक्रम में पहुँचने का निवेदन कर रहे ।क्षेत्र के सिगेंरा,भदसा,कोदई, ड़ोडसर, बगही, भोजापुर, मुस्तफाबाद, लहुरापुर, पीपनार, कोड़री, घुरहाबंदा, कंसहरी, कैथवली, आदि गांवों में जन सम्पर्क किया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह,विकाश सिंह, आर्यन सिंह सिटू,राजू सिंह, शेषनाथ सिंह, भीभ सिंह, भूपेन्द्र सिंह, गुड्डू सिंह, वैभव सिंह, छोटू सिंह, ओमकार सिंह,सुरेन्द्र सिंह, पकंज कुमार सिंह टाईगर ,मनीष सिंह, आदि लोग मौजूद रहे ।
-प्रदीप दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *