महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

बरेली। महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व मे चौकी चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने में गांधी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। गांधी के साधारण व्यक्तित्व और साधनापूर्ण जीवन ने सिर्फ भारत को ही नहीं बल्कि विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का रास्ता दिखाया। उन्होंने भारत की आजादी, विकास और समृद्धि के लिए अपना जीवन तक बलिदान कर दिया। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गांधी के इस बलिदान की याद में और उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल शहीद दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इस दिन उन सभी शहीदों को भी याद किया जाता है। जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए। इस दौरान पूर्व पार्षद महेश पंडित, पीसीसी सदस्य एवं महानगर प्रवक्ता योगेश जौहरी, महासचिव सुरेंद्र सोनकर पार्षद महेसर खान, वरिष्ठ अनिल देव शर्मा, महानगर जनरल सेक्रेटरी डॉ सर्वत हुसैन हाशमी, महासचिव फिरोज खान, महासचिव हाजी सुलतान, वरिष्ठ कांग्रेसी बब्बू भाई, सचिव पप्पू सागर, अफसार खान, मुजम्मिल हुसैन, मोनू शुक्ला और कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *