आजमगढ़- आजमगढ़ के लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से कल सफलता हासिल की। बसपा महागठबंधन की प्रत्याशी संगीता आज़ाद ने अपनी सफलता का श्रेय सपा व बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्षों के साथ ही आम जनता को दिया है। वहीं उन्होंने आने वाले समय में अपने क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में व किसानों के लिए कार्य करने की बात कही। इस चुनाव में संगीता आज़ाद की मुख्य प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की नीलम सोनकर को 3 लाख 57 हज़ार 223 वोट मिले जबकि संगीता को 5 लाख 18 हज़ार 820 वोट मिले। चुनाव में जीत के बाद शुक्रवार की सुबह भी उनके शहर स्थित आवास पर लोगों का बधाई को लेकर तांता लगा रहा। बता दें कि संगीता आज़ाद बसपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद स्व गांधी आज़ाद की बहु और लालगंज विधानसभा के बसपा विधायक आज़ाद अरिमर्दन की पत्नी हैं, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा आज़ाद भी रिश्तेदार हैं। मुम्बई में एमटीएनएल के जीएम की बेटी संगीता की हिन्दी, अंग्रेज़ी, मराठी, गुजराती और मलयालम समेत कई भाषाओं में पकड़ है। शादी के बाद आजमगढ़ में रहकर बीएड की पढ़ाई की है।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़