महाकुंभ के लिए रैली निकालकर लोगों का किया जाएगा जागरुक- सीडीओ

बरेली। सीडीओ जग प्रवेश की अध्यक्षता मे महाकुंभ आयोजन की लोगों को जानकारी देने और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को महाकुंभ जाने के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले रोड शो के लिए विकास भवन के सभागार में मंगलवार को समीक्षा बैठक की गई। जिसमे 9 जनवरी को जिले में आयोजित होने वाले रोड शो की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सीडीओ जग प्रवेश ने समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जागरुकता रैली निकालने की अभी से तैयारी शुरु कर दी जाए। 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रोड शो का आयोजन त्रिवटीनाथ मन्दिर से लेकर डमरु-आदिनाथ चौराहा तक कराया जायेगा। रोड शो मे जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, विभिन्न मन्दिरों के साधु महंतों, विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं और आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। रोड शो में माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के महाकुम्भ 2025 पर आधारित झाँकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बैण्ड, जल सखी ग्रामीण-शहर की झाँकी भी सम्मिलित की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने रोड शो को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु की गयी तैयारियो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सीएमओ डॉ विश्राम सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ल, अपर नगर आयुक्त, उप निदेशक पर्यटन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *