बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के मुख्य बाजार मे सीखों वाली गली के पास बाबा महाकाल के भक्तों ने विशाल भंडारा कराया। यह भंडारा कस्बे के प्रमुख समाजसेवी स्व सत्यप्रकाशअग्रवाल की पुण्यतिथि पर किया गया। स्व. सत्य प्रकाश हर साल 300 लोगों का जत्था लेकर महाकाल के दर्शन कराने जाते थे। भंडारे मे चौबारी गंगा दशहरा मेले मे जा रहे श्रद्धालुओं एवं आसपास ग्रामीण साप्ताहिक बाजार मे खरीदारी करने आए लोगों प्रसाद चखा। इस मौके पर महन्त मुकेश भारद्वाज, महंत हरीश गुप्ता, डॉ हरदेव गंगवार, आशीष अग्रवाल, विधायक डा. डीसी वर्मा, संजय चौहान, शशांक अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, सुबोध पोरवाल, सुचित अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, डॉ मुदित प्रताप सिंह, जगत सिंह, प्रेम प्रकाश गर्ग, राजकुमार कश्यप, सुनील पांडे, प्रशांत अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, पप्पू पान वाले, अमित गोयल, कमल गुप्ता, ठेकेदार गौरव मिश्रा, नरेश ऐरन आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव
