महंगाई से टूटी जनता की टूट रही कमर, भाजपा फैला रही है सिर्फ नफरत- शहजिल इस्लाम

भोजीपुरा, बरेली। भाजपा सरकार मे आम व्यक्ति की कमर पूरी तरह से टूट गई है। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे है। महंगाई चरम पर है लेकिन सरकार को उसे कोई सरोकार नहीं है। इतना ही नहीं पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार तक नहीं मिल रहा है। वह बेरोजगार घूम रहे हैं ऐसे में यह कैसे उत्तम प्रदेश बन सकता है। भाजपा के लोग समाज में सिर्फ नफरत फैलाने की राजनीति करते हैं। उन्हें आमजन से कोई सरोकार नहीं है। ये बाते समाजवादी पार्टी के भोजीपुरा विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम अंसारी ने जनसंपर्क के दौरान कही। आगे कहा कि सरकार किसानों की हितेषी बनने की बात कह रही है। उनकी आय दोगुनी होने का दावा कर रही है लेकिन किसानों के हितों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। सरकार में छात्र किसान व्यापारी हर कोई परेशान है भाजपा ने सिर्फ अंबानी अडानी का विकास किया है बाकी हर कोई बेहाल है। भाजपा शासनकाल मे सरसों का तेल 80 से 200 रुपए, अरहर की दाल 50 से सौ रूपए पार सहित तमाम चीजों के दामों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल है। समाजवादी पार्टी ने हमेशा सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर आम जनता के हित में विकास कार्य किये है। भाजपा के लोग जाति और धर्म की राजनीति कर जनता को गुमराह करने में लगे हैं। यह सरकार इतनी तानाशाह हो चुकी है। पुलिस ने प्रयागराज मे हॉस्टल में घुसकर छात्रों को इस तरह से मारापीटा जैसे यह छात्र नहीं बल्कि खूंखार अपराधी है। इस कारण तानाशाह सरकार से हर कोई परेशान है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *