पटना /बिहार- वैशाली ज़िले के पातेपुर प्रखंड के तीसिऔता पंचायत के तीसिऔता बाजार में मवेशी अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही से पशुपालक किसानों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,मवेशी अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही के खिलाफ लोगो ने जम कर हंगामा किया,ग्रामीणों का कहना था के डॉक्टर महीने में सिर्फ एक सप्ताह ही आते हैं,ग्रामीण शिवनारायण साह,शिवनाथ साह,प्रमोद साह,विकास सिंह,कृष्णमोहन राय दर्जनों ग्रामीणों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जहाँ एक ओर अस्पताल में मवेशी के लिए एक्सपायरी दवा दी जाती है,वही शीवेन को बेच दी जाती है,और ग्रामीण किसानों का कहना है के मवेशी अस्पताल के डॉक्टर महीने के किस समय आते हैं,और कब जाते हैं कोई नही जान पाता है,दवा वितरण के लिए रात्रि के चौकीदार को कहा जाता है जिसे यह भी मालूम नही है के कौन कैसे दीया जाएगा,मवेशी अस्पताल में गंदगी की अम्बार लगी रहती है,स्थानीय ग्रामीण किसानों ने संबंधित पदाधिकारियों से मामले की जाँच कर दोषीयों पर उचित कानूनी कारवाई की माँग की है।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार