बरेली। पिछले दो साल से मलेरिया से निपट रहे स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत देने वाली बात है कि इस साल बरेली जिले में मलेरिया का असर कम देखने को मिल रहा है। खासकर संवेदनशील इलाकों में मलेरिया के मरीजो की संख्या कम हुई है। लखनऊ से आई टीम ने दौरा करने के बाद माना कि जिले में केवल तीन ब्लॉक ही मलेरिया से प्रभावित लग रहे हैं जबकि पहले 8 ब्लॉक संवेदनशील माने जा रहे थे। वही बदायूं में प्रभावित इलाकों की संख्या अब चार से पांच हो गई है। दो दिन तक लखनऊ से आई टीम ने बरेली और बदायूं में मलेरिया के संवेदनशील माने जाने वाले इलाकों का दौरा किया। लखनऊ की टीम ने कई गांवों में जाकर भ्रमण किया और लोगों से वहां मलेरिया नियंत्रण अभियान के बारे में जानकारी ली। गांव में बीमार पड़े लोगों से जानकारी ली साथ ही बीते 2 सालों में बीमार पड़े लोगों के आंकड़े जुटाए। टीम ने माना है कि जिले में इस बार मलेरिया का प्रकोप पिछले 2 सालों से कम हुआ है। इस साल यहां मीरगंज, मझगवां और भमौरा ब्लाक में ही बुखार के मरीज मिले हैं। इसके पहले जिले में 8 ब्लाक संवेदनशील माने जाते थे।।
बरेली से कपिल यादव