बिहार: मुजफ्फरपुर , डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय के प्रोफेसर सह सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मरहूम डाक्टर मुनाजीरूददीन साहब के जनाजे मे उमरा जन सैलाब ।हजारो लोगो ने मरहूम की जनाजे की नमाज अदा की ।उनके जनाजे की नमाज इमारत शरिया के नायब सदर सनाउल होदा कासमी साहब ने पढाई ।बाद नमाज जुमा दो बजे जनाजे की नमाज अदा की गयी ।पश्चात तेनदा कब्रिस्तान मे सुपुर्द खाक कर दिया गया ।उनके जनाजे मे राज्यसभा सांसद अशफाक करीम मुखिया अनवर अली कांग्रेस नेता मोहम्मद शोएब पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद मुनना पत्रकार के के कौशिक अंजुम शहाब इम्तियाज अहमद आदिल अब्बास डाक्टर मो अब्बास इम्तियाज अहमद जावेद मोहम्मद तममने इनामुल हक सहित हजारो लोगो ने जनाजे की नमाज मे शिरकत की ।
रिपोर्ट: अंजुम सहाब, मुज़फ़्फ़रपुर
मरहूम डॉ0 मोनाजिर उद्दीन के जनाजे में उमड़ा जान सैलाब
