बिहार/मझौलिया- प्रखंड क्षेत्र के बखरिया पंचायत स्थित राजकीय प्राथिमिक विधालय धांगड़ टोली में सोमवार के दिन मध्यान भोजन नही बनने से छात्र छात्रों ने काटा बवाल और किया उग्र प्रदर्शन । छात्र छात्राओं का कहना था कि प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेमलता कुमारी कई दिनों से हम लीगो का हाजरी व मध्यान भोजन नही बन रहा है । यहाँ तक प्राथमिक विधालय धांगड़ टोली के छात्र छात्राओं का कहना था कि बिहार सरकार की महत्वकांछि योजना ,अंडा योजना के तहत अंडा हम लोगो को नही मिलता है । पिछले शुक्रवार को भी इसी विधालय भवन में राजकीय प्राथमिक विधालय सरपंच साहब के टोला के छात्र छात्राओं ने अंडा खाया लेकिन हम लोगों को नही मिला । इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेमलता कुमारी का मोबाइल का नम्बर बंद आ रहा था ।बरिये शिक्षक फातमा खातून ने बताया कि विधालय के समय आने पर प्रभारी प्रधानाध्यापीका नही आई हुई थी । उनके मोबाइल पर सम्पर्क करने पर उनका मोबाइल बंद बताया । जिसके चलते मध्यान भोजन नही बना । और छात्र छात्राओं एवं शिक्षको का उपस्थिति पंजी नही रहने के चलते हाजरी नही बनी । गौरतलब है कि प्रधानाध्यापिका प्रेमलता कुमारी विधालय के सभी रजिस्टर पंजी अपने पास रखती है । वही इस बिद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित चार शिक्षक है । उपस्थित शिक्षको में फातमा खातून ,आशा कुमारी ,सुजीत कुमार मिश्रा ,टोला सेवक लालबाबू महतो उपस्थित थे ।वही राजकीय प्राथमिक विधालय के प्रधानाध्यापक मुहम्मद मुनाव ने बताया कि गैस खत्म होने के चलते मध्यान भोजन नही बना । वही शिक्षको का कहना था कि 6,7,9,सितंबर को विधार्थी एवं शिक्षको का हाजरी नही बना है ।इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गगन देव राम से मोबाइल पर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जाँच की जायेगी । जाँच में दोषी पाये जाने पर होगी विभागीय कार्यवाही । बताते चले कि हाल में विभाग के निर्देश पर भूमिहीन विधालय को बगल के विधालय में जोड़ा गया है ।आरोपित प्रधानाध्यापिका का मोबाइल बंद होने के चलते उनका पक्ष प्राप्त नही हो सका ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट