बिहार: हजीपुर(वैशाली) जिला में अब वह दिन दूर नहीं जब पंचायत स्तर पर बी.पी. एवं मधुमेह पीड़ित रोगियों की मुफ्त जाँच शुरू की जायेगी। तथा पीड़ित रोगियों का इलाज किया जायेगा, इसके लिए पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सलाहकारों प्रतिनियुक्त किए जा रहे है।
उक्त बातें श्री हाँस्पिटल मे जन जीवक कल्याण संघ सह जय श्री उत्कर्ष फाउण्डेशन के, तत्वावधान मे आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए, जय श्री उत्कर्ष फाउण्डेशन के सचिव आर.के.रंजन ने कही।उन्होंने कहा की अगले महीने मे संघ की ओर से जिला के सभी पंचायत मे पंचायत स्तर पर कार्यरत ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार जो चयनित किये गए हैं, उसे रक्तचाप मशीन उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिए उक्त स्वास्थ्य सलाहकार को प्रोत्साहन राशि के रूप में 1500 रुपये मासिक वेतन दिया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में जिला से लेकर पंचायत स्तर के संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।इसके लिए सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही हैं।बैठक को संबोधित करते हुए जन जीवक कल्याण संघ के तिरहुत प्रमंडल के युवा अध्यक्ष प्रमोद कुशवाहा ने कहे कि सभी ग्रामीण चिकित्सक स्वास्थ्य मित्र बनेंगे।उन्होंने सभी स्वास्थ्य सलाहकार से अपील की कि वे अपने पंचायत स्तर पर रक्तचाप व मधुमेह पीड़ित रोगियों को चिन्हित कर रिपोर्ट प्रखंड संयोजक के पास जमा जल्द से जल्द करे, और जाँच कर इलाज करेंगे। इसके लिए संघ के द्वारा एक पत्र शीध्र ही जारी की जायेगी।संघ का मुख्य उद्देश्य देश के असाध्य बीमारियों का दूर कर मानव सेवा करना है इसके लिए संघ का सतत प्रयास जारी है।
बिक्की जी के अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संघ के जिला अध्यक्ष महेन्द्र भारती ,राघोपुर प्रखंड संयोजक नागेश्वर दास ,रंजीत प्रसाद राय ,शेखर, नाथू रजक,विनोद साह,अशोक राम,गुरु दयाल, जितेन्द्र, अशोक कुमार भारती, रुबी, रीना, सुमन,निशा,रेणू, रिंकी, अभिषेक, अजीत, अंकित,बबलू, नितू,प्रमिला, सरिता, सोनी,कविता, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण चिकित्सक एवं स्वास्थ्य सलाहकार मौजूद थे।.
-नसीम रब्बानी, पटना- बिहार