आजमगढ़- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 08 अप्रैल 2019 से 12 अप्रैल 2019 तक डीएवी इण्टर कालेज में दिया जा रहा है। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा डीएवी इण्टर कालेज में मतदान कार्मिकों के दिये जा रहे प्रशिक्षण के चौथे दिन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी तथा मुख्य विकास अधिकारी डी0एस0 उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से दिये जा रहे प्रशिक्षण के प्रत्येक कमरों का अवलोकन किया गया। प्रत्येक कमरों में मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम मशीन तथा वीवीपैट के संचालन तथा उसके तकनीकी ज्ञान के बारे में जानकारी दी गयी। मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों को सीयू, बीयू तथा वीवीपैट को एक साथ जोड़ने की प्रक्रिया को इस प्रकार बताया कि कोई भी मतदान कार्मिक सीयू, बीयू तथा वीवीपैट को आसानी से जोड़ सकता है। मास्टर ट्रेनरों द्वारा माॅकपोल करने की प्रक्रिया तथा पीठासीन की डायरी, रजिस्टर 17 क आदि के बारे में विस्तार से बताया तथा माॅकपोल करने के बाद सीआरसी (क्लोज रिजल्ट क्लियर) बटन के बारे में भी विस्तार से बताया। टेन्डर वोट तथा चैलेन्ज वोट के भी बारे में बताया गया। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर इं0 कुलभूषण सिंह ने भी मतदान कार्मिकों को ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी द्वारा मतदान कार्मिकों को ईवीएम मशीन तथा वीवीपैट के संचालन के बारे में तथा उसके तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि मतदान के दिन ईवीएम मशीन तथा वीवीपैट को मतदेय स्थलों पर इस प्रकार से रखें कि वीवीपैट के स्क्रीन पर प्रकाश की सीधी रोशनी न पड़े तथा बिजली के बल्ब की रोशनी भी स्क्रीन पर न पड़े। उन्होने यह भी बताया कि मतदान समाप्ति के बाद वीवीपैट को रखने से पहले उसकी बैटरी निकालकर सुरक्षित रखना है। जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण पूरे मनोयोग के साथ करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण का प्रथम पाली 8ः00 बजे से 1ः00 बजे तक में 1021 तथा द्वितीय पाली 2ः00 बजे से 5ः00 बजे तक में 1021, इस प्रकार कुल 2042 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी तथा प्रथम मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली में प्रथम मतदान अधिकारी जय प्रकाश यादव तथा पीठासीन अधिकारी राजाराम, अनिल कुमार सिंह, प्रमोद कुमार दूबे, निसार अहमद, सूर्यभान, जनार्दन तथा सतीश चंद, इस प्रकार कुल 08 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार द्वितीय पाली में पीठासीन अधिकारी पिन्टू गोंड़, मैक्सवेल कान्सटंट फेंक, अरूण कुमार सिंह तथा प्रथम मतदान अधिकारी वैभव यादव, अतिम कुमार शुक्ल, विकास सिंह, अवधेश, अशोक कुमार, इस प्रकार कुल 08 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। प्रथम पाली में 08 तथा द्वितीय पाली में 08 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। इस प्रकार आज प्रशिक्षण में कुल 16 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो कर्मचारी अनुपस्थित हैं, वे कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 को प्रथम पाली के प्रशिक्षण में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। जो मतदान कार्मिक प्रथम पाली में प्रशिक्षण प्राप्त नही करता है, तो शाम 5ः00 बजे के बाद अनुपस्थित पाये गये मतदान कार्मिकों पर एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डी0एस0 उपाध्याय, परियोजना निदेशक अभिमन्यु सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़