मतगणना की तैयारियों में जुटा प्रशासन

आजमगढ़ – जिला प्रशासन जनपद में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना कराने के लिए मतगणना स्थल की तैयारियों में लगा हुआ है इस बार मतगणना स्थल पर प्रेक्षक के अतिरिक्त किसी को भी मोबाइल रखने की इजाजत नहीं होगी। मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी का कहना है कि मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी यदि किसी ने गलती से मोबाइल ले जाने की कोशिश की तो उसका मोबाइल जमा करा लिया जाएगा जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी के साथ-साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भी लगाया गया है इस के पूरे जिले में धारा 144 लगी हुई है और कहीं भी प्रशासन भीड़ इकट्ठा नहीं होने देगा निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी का कहना है कि मतगणना स्थल पर भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा। 14 टेबल पर करीब 28-29 राउंड चलने वाली इस मतगणना के नतीजे देर शाम तक आने की उम्मीद है। बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद से जहां समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चुनाव मैदान में उतारा है भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बनाया है ऐसे में आजमगढ़ जनपद की यह सीट काफी महत्वपूर्ण हो जाती है।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *