बरेली। मढ़ीनाथ चौकी से चंद कदम की दूरी पर दबंगों ने चाऊमीन विक्रेता को पीट दिया। आसपास के लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। करीब एक घंटे तक दबंग हंगामा करते रहे लेकिन चौकी पर तैनात पुलिस मौके पर नही पहुंची। मढ़ीनाथ चौकी के पास एक व्यक्ति चाऊमीन, मोमोज का ठेला लगाता है। शनिवार शाम को मोहल्ले के दो तीन दबंग आ गए और चाऊमीन खाने के लिए आए। चाऊमीन खाने के बाद ठेला मालिक ने रुपये मांगे तो आरोपी दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। आरोपियों ने रोड पर चाऊमीन और ममोज भी फेंक दिए। करीब एक घंटे तक दबंग और उसके साथी दबंगई दिखाते रहे। जबकि ठेला से चंद कदम की दूरी पर मौजूद मढ़ीनाथ चौकी पुलिस को घटना का भी पता नही चला। मारपीट का वीडियो बना रहे लोगों से भी आरोपियों ने गाली गलौज किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस की जमकर फजीहत हुई। चौकी इंचार्ज मढ़ीनाथ देवेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। घटना की जानकारी है। एक पक्ष ने थाने पर तहरीर दी है। जबकि दूसरे पक्ष ने चौकी पर तहरीर दी है।।
बरेली से कपिल यादव