बिहार – मझौलिया मुस्लिम समुदाय का अति महत्वपूर्ण पर्व मोहर्रम सद्भावना पूर्ण माहौल में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए संपन्न हो गया। मोहर्रम के इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा अखाड़ा निकालने का कार्यक्रम के साथ बड़े खूबसूरत अंदाज में धार्मिक बैनर , बोडों,बाजा- गजा, अच्छी रोशनीकी व्यवस्था के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने गंतव्य स्थान से निकल कर पूरे शहर घूमते हुए अपने अपने मोहल्लों के अखाड़े के साथ अपनी अपनी जगह लौट गए। सभी अखाड़ों में अधिक संख्या में खिलाड़ी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए तथा कर्तव्य दिखाते हुए सभी चौक चौराहों पर रोक कर अपने अंदर छिपी हुई कला के लोगों के सामने दर्शाते हुए अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लगभग सभी अखाड़ों में ठेला पर लदे पोस्टर बैनर बोर्ड की सुंदर एवं अर्थ पूर्वक चित्रों के धार्मिक कलमाों को दर्शाते हुए अपनी बातों को इसके माध्यम से लोगों के बीच अपना संदेश पहुंचाया इस्लाम धर्म शांति एवं सद्भाव का प्रतीक चिन्ह है। इस्लाम धर्म देश के रहने वालों के साथ आपसी भाई चारगी, सद्भाव प्रेम एक देशभक्ति होने का सबक सिखाता है न कि किसी दूसरे से दुश्मनी का पाठ पढ़ाता है।
मोहर्रम के इस पर्व के अवसर पर पूरे मझौलिया के सभी वार्डों से ग्रामीण क्षेत्रों से भी मोहर्रम का अखाड़ा व जुलूस बड़ी शांतिपूर्वक ढंग से खिलाड़ियों के साथ अपना करतब दिखाते हुए अपने प्राप्त रूट चार्ट के अनुसार आवागमन किए, पूरे मोहर्रम के अखाड़े के जुलूस में कहीं भी किसी तरह का अप्रिय घटना नहीं घटी है और ना ही किसी दूसरे लोगों को किसी प्रकार की कोई हार्दिक तकलीफ पहुंची है इससे यह कहा जा सकता है मुस्लिम समुदाय का यह महान पर्व बड़ी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इस मौके पर इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह,बीडियो गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, सी०ओ प्रबीन कुमार सिंह ,मझौलिया के थाना प्रभारी रणधीर कुमार ,पंकज सिंह, रामयोध्या सिंह आदि उपस्थित रहे l
– राजू शर्मा की रिपोर्ट
मझौलिया में मुस्लिम समुदाय का मुहर्रम शांति पूर्ण माहौल में सद्भावना के साथ संपन्न
