बिहार /मझौलिया- मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के परसा पंचायत स्थित डुमरिया वार्ड नम्बर 6 एवं 7 में हुई दो पक्षों के बीच झड़प को लेकर मझौलिया पुलिस ने 28 नामजद तथा 200 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथिमिकी दर्ज की है ।उक्त जानकारी प्रशिक्षु डी. एस .पी सह थानाध्यक्ष अमित कुमार ने दी ।उन्होंने बताया कि दुरभाष पर सूचना मिली कि परसा डुमरिया में दो पक्षो में झड़प हो रही है । सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, दरोगा सुधांशु शेखर, सुरेश राव दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे । तथा आक्रोशितो को समझा कर शांत कराने का प्रयास किया । लेकिन दोनों पक्ष प्रशासन की बातों को सुनने को तैयार नही हुए ।जिसको लेकर चौकीदार रबिन्द्र यादव के बयान पर पु. अ. नि ललन राम के आवेदन पर थाना कांड संख्या 269/21 के धारा 188, 353,34 भादवि एवं 51 बी के तहत सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाने , लॉक डाउन का उलंघन करने तथा अनावश्यक रूप से भीड़ लगाने का आरोप लगाते हुए दोनों पक्षो से 14 – 14 लोगो को नामजद किया गया है । साथ ही 200 अज्ञात लोगों पर प्राथिमिकी दर्ज की गई है। पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार ने लोगों को आगाह किया कि संपूर्ण लॉकडाउन एवं कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करना हर हाल में जरूरी है।
उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
राजू शर्मा की रिपोर्ट