बिहार /मझौलिया – यह चापाकल पिछले कई माह से खराब पड़ी हुई।इस चापाकल के खराब होने के कारण प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए हुए लोगों को पानी पीने एवं अन्य कार्यों के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। पानी पीने के लिए लोग आस पास स्थित होटलों एवं बोतलों का सहारा लेना पड़ रहा है। जबकि सरकार के द्वारा लोगों की आवश्यकता के अनुसार चापाकल की व्यवस्था किया गया है । लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण चपाकल पर किसी भी आला अधिकारी का ध्यान नहीं जा रही है। जबकि सभी अधिकारियों को प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय में जाने का मुख्य द्वार है। बता दें कि प्रखंड कार्यालय मुख्य गेट स्थित दो चापाकल है। लेकिन दोनों चापाकल के पास लगी गंदगी स्वच्छता अभियान की पोल खोल रही है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट