सीबीगंज, बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र मे रजिंशन गांव के युवक ने मजदूर की झोपड़ी मे आग लगा दी। जिससे उसकी झोपड़ी मे रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि थाना सीबीगंज क्षेत्र के नदोसी निवासी वीरपाल ने बताया कि उसके पिता दाराजीत की बीती रात तबियत अचानक खराब होने पर वह उनकी दवाई दिलाने डाक्टर के पास गया था। इस बीच उसके बच्चे खाना खाने अपने चाचा के पास गए। गांव के एक युवक ने रंजिशन उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। जिसमें घर में रखा सामान कपड़े और खानपान का सामान जलकर राख हो गया। उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी और वही पीड़ित ने लिखित शिकायत थाने मे दे दी है।।
बरेली से कपिल यादव