बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मजदूरी मांगने पर फर्नीचर कारपेंटर ने अपने दो भाई की मदद से युवक के सिर मे हथौड़ा मारकर घायल कर दिया। लहुलुहान की हालत मे युवक की तहरीर पर पुलिस ने मेडिकल तो करा दिया लेकिन मुकदमा दर्ज नही किया। जिससे आरोपी पीड़ित पर समझौता का दबाब बना रहे है। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला सराय वार्ड 10 निवासी राशिद कस्बा के बाजार में कारपेंटर नईम की दुकान पर मजदूरी पर काम करता था। राशिद ने बताया पिछले पांच माह से खर्चा के नाम पर थोड़े पैसे देकर टरका देता था लेकिन कभी पूरा हिसाब नही करता था। शनिवार देर शाम घर जाते समय नईम से पांच माह का हिसाब करके पूरी मजदूरी देने का दबाब बनाया तो वह बौखला गया। उसने अपने दो भाइयों की मदद से उसके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान लोहे का हथौड़ा पीड़ित के सिर मे लगने से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। वेसुध हालात में तीनो उसे छोड़कर भाग गए। राहगीरो की सूचना पर पहुंचे पीड़ित के परिजन उसे उठाकर थाना ले गए। जहां से पुलिस ने उसे मेडिकल को भेज दिया लेकिन चौबीस घंटे के अधिक समय होने के बाबजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। जिससे आरोपी पीड़ित पर समझौता का दबाव बना रहे है। रविवार को पीड़ित पुलिस चौकी पर शाम तक बैठा रहा लेकिन शाम को पुलिस ने उसे टरका दिया।।
बरेली से कपिल यादव