कोंच(जालौन)तहसील के ग्राम बसोव में गौरी शंकर राजपूत पुत्र घनश्याम राजपूत का मकान है सोमवार को करीब 12 बजे दिन में अज्ञात कारणों से मकान में आग लग गयी आग ने बिकराल रूप धारण कर पूरे मकान को अपने आवेश में ले लिया इस अग्नि की घटना से गृह स्वामी का मकान में रखा कीमती सामान भी जलकर ख़ाक हो गया हॉलाकि गाँव बालों को जैसे ही आग लगने की खबर लगी तो लोग अपने अपने बर्तनों में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने सब कुछ नष्ट कर दिया पीड़ित गौरी शंकर राजपूत ने बताया कि उसकी बर्षो की कमाई इस आग ने लील ली अब उनके परिवार में रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है और उसने बताया कि खेती बाड़ी का काम करने हेतु वह अपने खेत पर गया हुआ था और घर पर कोई नहीं था आग कैसे लगी उसे नहीं पता गाँव के प्रधान राजेश राजपूत ने कहा कि इस आग की सूचना दूर भाष पर फायर स्टेशन को देने की बहुत कोशिश की मगर फोन नहीं लग सका
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन