आजमगढ़ – जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ कस्बे में मकान की छत गिरने से एक 70 वर्षीय वृद्व की दबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुँची जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वही पत्नी ने मृत के भाई पर आरोप मढ़ा है। जानकारी के अनुसार अजमतगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर चार मुकुंद चंद नगर के निवासी अब्दुल कैयूम पुत्र मुंशी गुरूवार की देर रात्रि सीढ़ियों से मकान की छत पर जा रहा था कि मकान की छत गिर गई जिस में दबकर वृद्ध अब्दुल कैयूम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अब्दुल कैयूम की चौथी बीवी ओशीला उम्र 50 साल ने आरोप लगाया कि पति के भाई सेराजुद्दीन द्वारा मकान में ही अपना हिस्सा तोड़कर नव निर्माण कराया जा रहा था जिसपर उसके पति के द्वारा मना करने के उपरांत भी निर्माण हो रहा था। जिससे पुराना मकान और कमजोर हो गया और रात्रि में बरसात के समय उसका पति छत पर देखभाल करने हेतु जा रहा था कि छत गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची जीयनपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और भतीजे असलम पुत्र सेराजुद्दीन द्वारा जीयनपुर थाने पर इस्तगासा बनाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। वही अब्दुल कैयूम के एक भी पुत्र.पुत्री नहीं है पत्नी ओशीला का रो.रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-: राकेश वर्मा आजमगढ़