शाहजहाँपुर – उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक जर्जर मकान का लेंटर गिरने से दो बच्चों सहित चार लोग घायल,एक बच्चे की मौत हो गई है|एक और जहाँ मोदी सरकार और योगी सरकार प्रधान मंत्री आवास योजना का नारा दे रही है|तो वहीं शाहजहाँपुर में लगातार यह दूसरी घटना सामने आई है|जहाँ इससे पहले शाहजहाँपुर महानगर में एक बंद जर्जर मकान गिरा था जिसका हमारे चैनल ने लाइव प्रसारित किया था जिसे अभी एक माह भी नहीं हुआ था की आज फिर रात्रि में नगर पालिका तिलहर
नगर के मोहल्ला नितगंजा निवासी अमित कुमार उर्फ टिल्लू पुत्र प्यारे के मकान की धन्नियों से बना मकान गुरुवार रात्रि लगभग 8:45/ पर अचानक भरभरा गया जिससे मकान का कच्चा बना लेंटर गिर गया अचानक भरभरा कर गिरे लेंटर के मलबे के नीचे दबे सभी परिजनों को पड़ोसियों ने निकाला जहाँ एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है|
जानकारी के अनुसार मामला थाना तिलहर व नगर पालिका तिलहर के मोहल्ला नितगंजा का है|जहाँ पर कमरे के अंदर मौजूद अमित की पत्नी नीरू व 3 बच्चे निर्भय उम्र 5 साल राघव उम्र 1.5 साल तथा आरव उम्र 3 साल दब कर घायल हो गए मकान की छत गिरने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पहुंचे मोहल्ले बालों के सहयोग से सभी को छत के मलबे से बाहर निकाला गया और नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए लाया गया।इसी दौरान घायल 3 साल के आरव की मृत्यु हो गई।अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार किया गया।तो वहीं हादसे में घायल नीरू को जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी की जा रही थी आरव की मौत से उसके दादा प्यारे और दादी गीता देवी का बुरा हाल था अमित का पूरा ही घर कच्चा और खस्ताहाल हालत में है जिसके चलते मकान के नाम पर उसके पास बचा अब मात्र बरामदा भी कभी भी गिर सकता है|
नगर में मकान की छत गिरने की सूचना पर उपजिलाधिकारी मोइनुल इस्लाम सरकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल स्टाफ कोई जरूरी निर्देश दिए।कोतवाली से उपनिरीक्षक संतोष कुमार भी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच गए हैं|
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा