शाहजहांपुर- शाहजहांपुर देश और प्रदेश में दिन पर दिन बढ़ती महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शाहजहांपुर में बीन बजाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बड़ी मात्रा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रोड पर बीन बजाते हुए बढ़ती महंगाई के खिलाफ हो हल्ला करते हुए जिला मुख्यालय पर जा रहे थे ।इस दौरान भारी पुलिस फोर्स ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर प्रदर्शन कर रहे पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। आम आदमी पार्टी का कहना है कि प्रदेश और देश में दिन पर दिन डीजल पेट्रोल और रसोई गैस के साथ-साथ रोजमर्रा की जरूरत की चीजों पर रेट बढ़ रहे हैं। जिसको लेकर आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शाहजहांपुर के टाउन हॉल में बीन बजा कर प्रदर्शन किया। आम आदमी का कहना है कि जिस तरह से भैंस के आगे बीन बजाने पर भैंस नहीं हटती है उसी की तर्ज पर वह लोग बीजेपी के आगे बीन बजा कर महंगाई को कम करने की मांग कर रहे हैं।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर