आजमगढ़- जनपद के समाज सेवी व आम जनता द्वारा बार-बार जिलाधिकारी को यह पत्रक दिया जा रहा है कि भैरवनाथ मन्दिर का जिर्णाेद्धार करायें, इस पर जिलाधिकारी द्वारा पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर पर्यटन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत उसर कुड़वा विकास खण्ड कोयलसा में भैरवनाथ मन्दिर का निर्माण कार्य व सुन्दरीकरण के लिए 70 लाख 78 हजार रू0 स्वीकृत किया गया है, जिसके सापेक्ष 35 लाख रू0 की प्रथम किस्त जारी कर दी गयी है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि उक्त धार्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रैन बसेरा, शौचालय, चेंजिंग रूम, सीसी रोड, इण्टर लाॅकिंग, आरसीसी बैंच, समरसिबल पम्प, तालाब के चारो तरफ स्टील की रेलिंग, गेट, परिक्रमा स्थल पर शेड, सोलर लाइट, हाइमास्ट लाइट, नाली का निर्माण कराया जायेगा।जिलाधिकारी ने एक्सीयन आरईएस को निर्देश दिये कि उक्त कार्य के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़