बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे विभिन्न योजनाओं से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 1.0 मे अपात्र पाए गए लाभार्थियों की फिर से सत्यापन की समीक्षा की। नगर पंचायत धौराटांडा और नगर पंचायत आंवला मे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 1.0 के अंतर्गत सत्यापन की स्थिति कम चल रही है, जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र सत्यापन पूरा करने के निर्देश दिए। डीसी मनरेगा को निर्देश दिए कि तहसील आंवला स्थित लिलौर झील और मीरगंज स्थित नाहल नदी को पुनर्जीवित करने के जो कार्य अधूरे है। उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। एसडीएम मीरगंज और आंवला को निर्देश दिए कि गांव के लोगों को नदी के आस-पास पेड़ लगाने व नदी में गंदगी न फेंकने के लिए प्रोत्साहित करें। श्रावण माह मे मंदिरों में आने व जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग अलग लाइन बनाई जाए, जिससे समस्या न हो। कांवड़ यात्रा के दौरान जलाभिषेक करने में किसी प्रकार की विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। डीएम ने मंदिरों में साफ-सफाई, बिजली, पेयजल और श्रद्धालुओं के ठहरने की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर स्वागत द्वार ऐसा बनाया जाए, जो आकर्षक लगे। सीडीओ देवयानी, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, सभी एसडीएम और खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव